BOKARO :*बोकारो में नाबालिग से गैंगरेप, महिला समेत 4 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

BOKARO :*बोकारो में नाबालिग से गैंगरेप, महिला समेत 4 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*बोकारो, झारखंड।*

बोकारो जिले के कसमार थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। गिरफ्तार महिला कसमार निवासी 20 वर्षीय कुसुम कुमारी, पेटरवार निवासी 26 वर्षीय सफीक अंसारी, 19 वर्षीय रंजीत तुरी, 18 वर्षीय तुरी को पोक्सो एक्ट के तहत गैंगरेप के आरोप में अदालत में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। यह घटना सोमवार की बताई जा रही है, जबकि मामला मंगलवार देर रात दर्ज हुआ।

पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता की मां ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी 27 अक्टूबर शाम बराकला छठ घाट के पास से लापता हो गई थी। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि गांव की ही एक युवती ने फोन करके तीन युवकों को बुलाया और पीड़िता को उनकी बाइक पर भेज दिया। 


जांच में सामने आया कि आरोपी लड़की को सुनसान इलाके में ले गए और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद उसे गांव के पास छोड़ दिया गया। पीड़िता घर पहुंची और पूरी घटना अपनी मां को बताई, जिसके बाद परिवार ने पुलिस से संपर्क किया।

पुलिस ने तुरंत कसमार थाने में मामला दर्ज करते हुए POCSO एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए बेरमो एसडीपीओ के नेतृत्व में कसमार पेटरवार थाना प्रभारी को सम्मिलित कर एसआईटी गठित की गई , जिसने घटना में शामिल आरोपियों के साथ गैंगरेप के वक्त आरोपियों के पहने हुए कपड़ों व प्रयुक्त वाहन को जप्त किया। पीड़िता का मेडिकल जांच व कोर्ट में बयान दर्ज कराया गया है। जांच के क्रम में एसआईटी ने पीड़िता व आरोपियों के खून व स्पम का सैंपलिंग किया है। संग्रहीत नमूनों व बरामद कपड़ों को जांच के लिए रांची विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा, ताकि कोर्ट में आरोपियों को दोषी साबित कर कठोर सजा दिलाया जा सके।




By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ