VARANASI (UP) : प्रो.डॉ.रश्मि सिंह बैस अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना महासभा की निर्विरोध राष्ट्रीय महामंत्री चुनी गई ।

VARANASI (UP) : प्रो.डॉ.रश्मि सिंह बैस  अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना महासभा की निर्विरोध राष्ट्रीय महामंत्री चुनी गई ।

वाराणसी, उत्तर प्रदेश ।

 प्रो.डॉ रश्मि सिंह बैस को अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना महासभा का निर्विरोध राष्ट्रीय महासचिव चुन लिया गया है।  उत्तरप्रदेश के वाराणसी स्थित होटल सर्वेश्वरी, लंका में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन महासभा की त्रैवार्षिक बैठक में असाधारण सभा और केंद्रीय कार्यकारिणी के द्वारा उन्हें नेपाल से पधारी निर्वाचन पदाधिकारी आभा सेतु सिंह और चंबल से पधारी निर्वाचन पर्यवेक्षक सुश्री सीमा परिहार ने उन्हें निर्विरोध राष्ट्रीय महासचिव चुने जाने की घोषणा की।  इस मौके पर आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित  उत्तर प्रदेश महिला कल्याण निगम की अध्यक्ष कमलावती सिंह (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) ने प्रो रश्मि सिंह बैस को अपने हाथों से सम्मानित किया।

सतना की निवासी  प्रो. रश्मि सिंह बैस  इससे पहले संगठन में मध्यप्रदेश वीरांगना की कार्यकारी अध्यक्ष और फिर राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव के पद पर सफलतापूर्वक कार्यशील रही हैं।  संगठन के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक डॉ एमएस सिंह मानस ने प्रो.रश्मि सिंह को राष्ट्रीय महामंत्री के साथ साथ केंद्रीय कार्यालय की प्रभारी के  साथ साथ मध्य प्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपा है। 

कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की योग्यता रखने वाली  रश्मि सिंह गवर्नमेंट गर्ल्स पीजी कॉलेज, सतना में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर सेवारत हैं और सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर भागीदारी करती हैं। 

अंतरराष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना महासभा के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक डाॅ. एमएस सिंह मानस  और अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष रंभा सिंह और समस्त कार्यकारिणी समिति ने यह विश्वास प्रकट किया है कि रश्मि सिंह के नेतृत्व में संगठन मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय स्तर पर संगठन को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी।





By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ