RANCHI : रांची विश्वविद्यालय द्वारा डॉ वंदना राय को गुरु वंदन पर्व के उपलक्ष्य में किया गया सम्मानित।
रांची, झारखंड ।आज 10 सितंबर दिन बुधवार को रांची विश्वविद्यालय में गुरु वंदन पर्व 2025 धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।इस समारोह में लगभग 40 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जिसमें डॉ वंदना राय को अर्थशास्त्र शास्त्र विभाग एवं डॉ राजेश कुमार लाल को भुगोल विभाग में कुलपति प्रो धर्मेंद्र कुमार सिंह ने सम्मानित किया।
डॉ वंदना राय ने कहा कि मैं इस सम्मान को पाकर अत्यंत खुशी महसूस कर रही हूं। उन्होंने आगे कहा कि हमारी लेखनी चलते रहेगी । युवा पीढ़ी को एक अच्छा नागरिक बनाने में हम सदैव सहायक रहेंगे।By Madhu Sinha


0 टिप्पणियाँ