LATEHAR : श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर की बैठक में दुर्गा पूजा की तैयारियों की समीक्षा ।
लातेहार, झारखंड ।श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर समिति की एक बैठक संरक्षक अभिनंदन प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में दुर्गा पूजा की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गयी। समिति के सचिव आशीष टैगोर ने बताया कि मंदिर में प्रतिमा निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। साउंड, लाइट व सजावट आदि की जिम्मेदारियों का बंटवारा कर दिया गया है। पूजा, पुजारी त्रिभुवन पांडेय के सानिध्य में संपन्न होगी। यजमान के रूप में संतोष प्रसाद (पिंटू), संजय प्रसाद और पंकज प्रसाद सपत्नीक शामिल होंगे।शारदीय नवरात्र की सभी तिथियों पर अलग-अलग प्रसाद वितरण का निर्णय लिया गया। वहीं सप्तमी, अष्टमी और नवमी तिथि को महाभोग का वितरण किया जाएगा। अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने सभी सदस्यों से अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करने की अपील की। साथ ही नगरवासियों से तन, मन और धन से सहयोग करने का आग्रह किया।
संरक्षक विनोद कुमार साहू ने कहा कि श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर की अपनी एक अलग प्रतिष्ठा और पहचान है, उसी अनुरूप भव्य दुर्गा पूजा आयोजित की राजेंद्र प्रसाद सिंह (बड़े भाई) जाएगी। संरक्षक महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि आपसी सहयोग और सामूहिक प्रयास से ही कोई अनुष्ठान सफल होता है। बैठक में संरक्षक त्रिभुवन पांडेय, उपाध्यक्ष कन्हाई प्रसाद अग्रवाल, अशोक दास, सचिव आशीष टैगोर, सह सचिव रंजीत कुमार व रविंद्र प्रजापति, कोषाध्यक्ष राजू रंजन सिंह, आकाश जायसवाल, राजू अग्रवाल, वीरेंद्र प्रसाद, परितोष ठाकुर तथा पुजारी रामेश्वर पांडेय मौजूद थे। अंत में समाजसेवीके निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ