LATEHAR : विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर सदर अस्पताल से निकाली गई जागरूकता रैली ।

LATEHAR : विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर सदर अस्पताल से निकाली गई जागरूकता रैली ।

लातेहार, झारखंड । 

विश्व आत्महत्या निवारण दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन कार्यालय, लातेहार से आत्महत्या के खिलाफ जन-जागरूकता फैलाने हेतु एक विशेष रैली का आयोजन किया गया। रैली को सिविल सर्जन डॉ. राजमोहन खलखो ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर भ्रमण करते हुए समाहरणालय प्रांगण पहुंची और पुनः अस्पताल लौटी। इसमें प्रशिक्षु नर्सों समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। प्रतिभागियों ने हाथों में तख्तियां लेकर आत्महत्या रोकथाम से जुड़े नारे लगाए।

मौके पर पदस्थापित क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट विशेषज्ञ सोनाली मंजू सिंकू ने बताया कि आत्महत्या मानसिक बीमारी है, जिसे समय पर इलाज और परामर्श से रोका जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की मानसिक समस्या या अवसाद महसूस होने पर तुरंत सदर अस्पताल विजिट करें। रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना।




Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

Related Link : 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ