NEW DELHI : उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन की जीत, 452 वोटों से जीता चुनाव ।

 NEW DELHI : उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन की जीत, 452 वोटों से जीता चुनाव ।


नई दिल्ली 

NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने भारत के उपराष्ट्रपति चुनाव में 452 वोट लेकर शानदार जीत हासिल की। इंडिया गठबंधन की हार हो गई है। विपक्षी गठबंधन के प्रत्याशी बी सुदर्शन रेड्डी को शिकस्त मिली, उन्हें 300 वोट मिले हैं।

NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने भारत के उपराष्ट्रपति चुनाव में बड़ी जीत हासिल की। उन्होंने कुल 452 वोट प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंद्वी और INDIA गठबंधन के बी सुदर्शन रेड्डी को परास्त किया। वहीं सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट प्राप्त हुई। NDA लगभग दो-तिमाही से बहुमत हासिल की है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से दावा किया गया कि 14 सांसदों ने क्रॉसवोटिंग की।

उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी गठबंधन ने भी अच्छी चुनौती दी। लेकिन, उनकी संख्या एनडीए के मुकाबले कम रही। इस चुनाव में जीत के लिए 392 वोटों की जरूरत थी, जिसे NDA उम्मीदवार ने आसानी से हासिल कर लिया।





By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ