CHANDANKIYARI : चास-चन्दनकियारी क्षेत्र में थोंपी जा रही व्यापक त्रुटिपूर्ण खतियान रद्द करने को लेकर चलाई ग्राम सभा अभियान तेज ।

CHANDANKIYARI : चास-चन्दनकियारी क्षेत्र में थोंपी जा रही व्यापक त्रुटिपूर्ण खतियान रद्द करने को लेकर चलाई ग्राम सभा अभियान तेज ।


चंदनकियारी, बोकारो, झारखंड ।

चास-चन्दनकियारी प्रखण्ड के किसानों को थोंपी जा रही व्यापक त्रुटिपूर्ण खतियान और सरकार व सरकार के विपक्ष सेटेलाइट से सर्वे सेटेलमेंट करवाने की आश्वासन, विधानसभा पटल पर व्यापक त्रुटिपूर्ण नयी सर्वे सेटेलमेंट रद्द करवाने की बजाय, छोटानागपुर काश्तकारों अधिनियम की धारा 87 के तहत दर्ज मुकदमा की त्वरित निष्पादन करने जैसे तुष्टिकरण सदन में की गई, सवालों से रैयत किसानों की एक उम्मीद से निराशा होकर बुधवार  को चन्दनकियारी क्षेत्र के आद्रकुॅंड़ी में किसान रैयतों की ग्राम सभा कर नयी सर्वे सेटेलमेंट खतियान की सभी बिन्दुओं पर चर्चा कर जागरूक  कर रद्द करवाने की आद्रकुॅंड़ी पंचायत के पुर्व मुखिया विभाष चन्द्र महतो की अध्यक्षता में ग्राम सभा अभियान चलाया गया.


वहीं विभाष चन्द्र महतो ने कहा कि चास- चन्दनकियारी के नये सर्वे सेटेलमेंट की खतियान में चौहद्दी के जगह पर दोहद्दी अंकित है, तो कहीं खतियान में अंकित रकवा से कम रकवा की नक्शा बना है, छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम को ताक पर रखकर रैयतों की मूल जाति से गढ़मात जैसे विभिन्न तरह रैयतों की की मूल जाति को विलुप्त किया गया है।जिसे रद्द करवाने की बजाय राजनीतिक दलों के नेताओं की एक चुनावी घोषणापत्र ही रह गई। किसान रैयतों की एक ज्वलंत समस्याओं पर सरकार गंभीर नहीं है।सर्वे सेटेलमेंट की आश्वासन सिर्फ सपना बनी रही, निवर्तमान सरकार से एक उम्मीद थी। लेकिन स्थानीय निवर्तमान विधायक ने विधानसभा सदन में ऐसी ज्वलंत समस्याओं को तत्काल रद्द करने की बजाय न्यायालय में दायर मुकदमें की त्वरित निष्पादन करने जैसे भटकाव जैसे सवालों से चास-चन्दनकियारी क्षेत्र को भविष्य में रणभूमि बानाने की एक बड़ी साजिश रची जा रही है। और हक अधिकारों को छिनी जा रही है। नयी सर्वे सेटेलमेंट तत्काल रद्द नहीं की जाती है। तो ऐसे ज्वलंत समस्याओं पर किसान रैयत एकजुट होकर देश की किसान आंदोलन के तर्ज में जन आंदोलन करने के लिए विवस होंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेवार सरकार की होगी । मौके पर जगन्नाथ रजवार, हरिपद महतो, कुमुद महतो, प्रह्लाद महतो, रघुनाथ महतो, मितन कुमार महतो, फुल चांद महतो, साधु चरण महतो, युधिष्ठिर महतो, रंजीत दास, रामकृष्ण महतो आदि शामिल रहे।





Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ