SIMDEGA : मुख्यमंत्री सारथी योजना ने 20 युवाओं को दिए ऑफर लेटर, छह को मिली टूल किट ।
कोलेबिरा, सिमडेगा, झारखंड ।झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत सोमवार को कोलेबिरा में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 20 युवाओं को सिलाई और कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों के लिए ऑफर लेटर दिए गए। जिससे उन्हें रोजगार का सीधा अवसर मिला।
इस दौरान छह छात्रों को उनके संबंधित ट्रेड के लिए टूल किट का वितरण भी किया गया। टूल किट पाने वाले छात्रों में डोमेस्टिक डेटा एंट्री ऑपरेटर के लिए सीतामुनी कुमारी, सावित्री कुमारी और पंकज सोरेंग शामिल हैं, जबकि सिलाई मशीन ऑपरेटर के लिए सोनाली कुमारी, सोमरी मुंडा और चंद्रमणि देवी को टूल किट दी गई। इसके अतिरिक्त, एक एसईटी की छात्रा को सिलाई मशीन भी प्रदान की गई, जिससे वह आत्मनिर्भर बन सके।
इस आयोजन में कई गणमान्य उपस्थित थे। जिनमें सेंटर हेड प्रभु कश्यप, यूएनडीपी से अनुराग जी, सेंटर मैनेजर पवन कुमार, एटलस से विनीत कुमार और क्यूएस क्रॉप से रुद्र जी शामिल थे। साथ ही एम आइएस रहनुमा परवीन, डीडीईओ ट्रेनर वीणा जी, ऋतु कुमारी, सेट ट्रेनर रानी उरांव और पिंकी उरांव के साथ मोबलाइजर कुलदीप मेहर भी मौजूद रहे।
यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री सारथी योजना के उद्देश्यों को दर्शाता है, जिसका लक्ष्य राज्य के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार के लिए तैयार करना है।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ