RANCHI : नजर वेलफेयर सोसाइटी ने मनाया स्वतंत्रता दिवस
*अमर शहीदों की कुर्बानियां व्यर्थ न जाने दें : यशस्विनी सहाय ।
रांची, झारखंड ।सामाजिक संस्था नजर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कुर्बान चौक, हिंदपीढ़ी में आयोजित समारोह में कांग्रेस नेत्री व रांची लोकसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी सुश्री यशस्विनी सहाय शामिल हुईं।
मौके पर समिति द्वारा ध्वजारोहण किया गया। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सुश्री सहाय ने कहा कि आज का दिन देश को आजादी दिलाने वाले अमर शहीदों के शौर्य और पराक्रम को याद करने का दिन है।
यह दिन देश के प्रति समर्पित रहने का संकल्प लेने का दिन है।
मौके पर समिति के अध्यक्ष जहांगीर,शादाब खान, इमरान जी, पप्पू मिश्रा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
By Madhu Sinha


0 टिप्पणियाँ