RANCHI : झारखंड विधानसभा से शिबू सोरेन को "भारत रत्न" देने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित ।

RANCHI : झारखंड विधानसभा से शिबू सोरेन को "भारत रत्न" देने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित ।


रांची, झारखंड ।

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन गुरुवार को सदन ने पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड आंदोलन के प्रणेता स्वर्गीय शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग वाला प्रस्ताव पारित कर दिया है। यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ और अब इसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।

बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झारखंड अलग राज्य के योगदान में जयपाल सिंह मुंडा और विनोद बिहारी महतो का भी योगदान है, इसलिए केंद्र सरकार के प्रस्ताव में दोनों विभूतियों का नाम जोड़ा जाना चाहिए।

शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग पर विपक्ष और सत्ता पक्ष एकजुट हैं। कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, आजसू विधायक निर्मल महतो और जदयू विधायक सरयू राय ने सदन में जोरदार तरीके से यह मांग उठाई है।




By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ