RANCHI : झारखंड में दो करोड़ के नक़ली नोट जब्त, दो युवक गिरफ्तार, "दिल्ली कनेक्शन " आया सामने ।

RANCHI  : झारखंड में दो करोड़ के नक़ली नोट जब्त, दो युवक गिरफ्तार, "दिल्ली कनेक्शन " आया सामने ।


रांची, झारखंड ।

रांची पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की। पुलिस ने एक बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है, एक बस से लगभग दो करोड़ रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं । साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है। डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के न्यू मार्केट स्थित बस स्टैंड में खड़ी एक बस में बंद डिब्बे से नकली नोटों की बड़ी खेप बरामद की है। एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि पटना से आ रही एक बस में भारी मात्रा में नकली नोट लाए जा रहे हैं ।

इस मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वे सीधे तौर पर नकली नोट बाजार में नहीं चलाते, बल्कि उन लोगों को देते हैं जो खुद नकली नोट के धंधे में शामिल हैं । लेकिन ये आरोपी नकली नोट के कारोबारियों को भी चूना लगाते थे। दरअसल, जो नोट बरामद हुए हैं, वे चिल्ड्रन बैंक के नोट हैं और नकली नोटों के सौदागर को देने के लिए इस बंडल के ऊपर और नीचे असली नोट रखे जाते थे, ताकि सौदागर को लगे कि वह जो नकली नोट खरीद रहा है, वह बिल्कुल असली जैसे हैं और इन्हें बाजार में आसानी से चलाया जा सकता है।

इसके साथ ही पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि नोट कहां छापे गए । उसके बाद बंडल बनाने का काम कहां होता था । साथ ही, इस खेल में कितने लोग शामिल हैं। नोट छापने से लेकर उसे खपाने तक कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं,  सबकी कुंडली खंगाली जा रही है।

डीएसपी ने यह भी कहा कि इस पूरे खेल में उन कारोबारियों को चूना लगाया गया जो खुद नकली नोटों का धंधा करते हैं, यानी बेईमानी के धंधे में भी ईमानदारी नहीं बरती गई । लेकिन पुछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि एक संगठित आपराधिक गिरोह की ओर से इसका संचालन किया जाता है, जिसका मुखिया नीरज कुमार चौधरी जो दिल्ली का रहने वाला है। नीरज कुमार चौधरी की ओर से नकली नोट को मो० साबीर उर्फ राजा और साहिल कुमार उर्फ करण के माध्यम से ग्राहकों को भेजा जाता है। 




Report By Devanand Sinha (Ranchi, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ