LATEHAR : प्रखंड कार्यालय लातेहार में मनरेगा योजनाओं में भ्रष्टाचार चरम पर : विनोद उरांव ।
लातेहार, झारखंड ।लातेहार प्रखंड में मनरेगा योजनाओं में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। प्रखंड स्तर पर कभी योजना की एंट्री के नाम पर तो कभी लॉगिंग छोड़ने के नाम पर अवैध उगाही का खेल खुलेआम चल रहा है। जीप सदस्य विनोद उरांव ने कहा कि इन दिनों प्रखंड में कार्यरत ऑपरेटर द्वारा खुलेआम ऑनलाइन घूस लिए जाने का मामला लगातार सुर्खियों में है। इस वजह से प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। उन्होंने बताया कि मनरेगा ऑपरेटर नीरज यादव समेत अन्य ऑपरेटरों द्वारा भी अवैध ऑनलाइन वसूली किए जाने की शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी कई बार भ्रष्टाचार को लेकर उनकी ओर से आवाज उठाई गई है। श्री उरांव ने जिले के उपायुक्त से मांग की है कि सभी ऑपरेटरों के बैंक खातों की निष्पक्ष जांच कराई जाए, ताकि व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सके।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ