RANCHI : रांची पुलिस ने प्रमीला देवी हत्या मामले में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार..!!
रांची, झारखंड ।रांची पुलिस ने तमाड़ की रहने वाली प्रमिला देवी की हत्याकांड से पर्दा हटा दिया है । प्रमिला देवी की हत्या करने वाले दो आरोपी दानिश कुरैशी और मो. साउद काजी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । इस मामले में दानिश के माता-पिता भी आरोपी हैं जो फिलहाल हज यात्रा पर हैं।
रांची के तमाड़ की रहने वाली प्रमिला देवी की हत्या कर उसे सड़क हादसे का रूप देने की कोशिश की गई थी। उनकी हत्या गला दबाकर की गई थी और हत्या को हादसे का रूप देने के लिए उसके शव को तमाड़ - सिल्ली मार्ग पर फेंक दिया गया था।
प्रमिला देवी के पोस्टमार्टम के बाद जानकारी मिली कि उसकी मौत हादसे में नहीं हुई, बल्कि हत्या की गई थी। ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि 25 अगस्त को मृतका की बेटी के द्वारा तमाड़ थाना में एक लिखित आवेदन देकर सूचित किया गया कि दिनांक 24 अगस्त को उनकी मां रांची के कांटाटोली के रहने वाले नशीम कुरैशी के घर गयी थी, जो वापस घर नहीं आई है।
प्रमिला देवी की पुत्री ने यह भी बताया की पिताजी के देहांत हो जाने के बाद नशीम कुरैशी का मेरी मां के साथ विगत 15 वर्ष से प्रेम प्रसंग था, नशीम कुरैशी और मेरी मां विगत 15 वर्ष से पति पत्नी जैसे रहते थे । इन दोनों से एक बहन और तीन भाई भी है । पुत्री ने आवेदन देकर अपनी मां को लेकर अनहोनी की आशंका जताई थी।
प्रमिला देवी की पुत्री के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर डीआईजी सह एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर ग्रामीण एसपी रांची के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बुंडू के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । इस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहयोग से घटना में शामिल नशीम कुरैशी के बेटे दानिश कुरैशी और ड्राइवर मो० साउद काजी को को बुंडब एदलहातु से गिरफ्तार किया गया। तब जाकर यह पता चला कि अपने पिता से प्रमिला देवी (प्रेमिका) का पीछा छुड़ाने के लिए ही दानिश ने उसकी हत्या कर दी। दानिश ने अपने पिता और मां के साथ मिलकर मृतका को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी ।पुलिस के द्वारा पूछताछ के दौरान दोनों के द्वारा अपना अपराध स्वीकार करते हुए नशीम कुरैशी के बेटे दानिश कुरैशी बताया कि "मेरे पिता और मृतका का काफी दिनों से प्रेम प्रसंग था। जिससे हर समय घर में लड़ाई होता रहता था। कई बार समझाने के बावजूद भी प्रमिला देवी मेरे घर पर आ जाती थी।
इस संबंध में मेरे पिता नशीम कुरैशी और मेरी मां सायरा खातून और मेरे द्वारा एक साजिश रची कि जब मेरे पिता और मेरी मां हज करने जाएंगे तब मैं (दानिश कुरैशी) और चालक मो० साउद काजी दोनों मिलकर मृतका को ठिकाने लगा देंगे।"
दानिश ने आगे बताया कि "इसी के तहत 18 अगस्त को जब मेरी मां और पिता मेरे भाई अजहर कुरैशी के साथ हज करने गये। तब 24 अगस्त को हर बार की तरह इस बार भी प्रमिला देवी पैसा मांगने आयी तो हम दोनों के द्वारा उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर टाटीसिलवे में शराब पिलाकर राहे - सोनाहातु - सिल्ली के रास्ते ईचागढ़ थाना होते हुए टीकर मोड़ के पास सुनसान जगह पर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी ।
इसके बाद टाटा - रांची मुख्य पथ पर उलीडीह स्थित परासी चौक के पास शव को फेंक कर उसपर गाड़ी चढ़ा दी। जिससे ऐसा लगे कि कोई अज्ञात वाहन के द्वारा दुर्घटना हुई है ।"
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ