LATEHAR : हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार ।
लातेहार, झारखंड ।जिला मुख्यालय लातेहार सहित आसपास के क्षेत्रों में भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन आज हर्षाेल्लास के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों की कलाइयों पर राखियां बांधकर उनके दीर्घायु और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं भाइयों ने भी बहनों को सप्रेम उपहार भेंटकर उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया। भाई-बहन के बीच अटूट प्रेम के इस त्योहार को लेकर छोटी-छोटी बच्चियों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
सुबह से ही बच्चियां, युवतियां और महिलाएं स्नान कर सुंदर परिधानों में सुसज्जित होकर मंदिरों में जाकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और घर आकर भाइयों की आरती उतारी, ललाट पर तिलक लगाया और कलाइयों में राखियां बांधकर भाइयों का मुंह मीठा कराया। कई बहनें मायका आकर अपने भाइयों को रखी बांधी। बहनों ने अपने भाइयों की कलाईयों पर राखी बांधी और मिठाई खिलाकर उन्हें चिरायु का आशीर्वाद दिया। भाईयों ने भी बहनों को प्रेम से गले लगाया और छोटी बहनों को शुभाशीष दिया। इस बार सुबह से ही रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता रहा। रक्षा बंधन के कारण राखी की दुकानों के साथ ही मिठाइयों और फलों की दुकानों पर भी काफी भीड़ रही।उल्लेखनीय है कि हर वर्ष सावन पूर्णिमा के दिन देशभर में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है। रक्षाबंधन का यह पर्व भाई-बहनों के असीम स्नेह और अनुराग का प्रतीक है।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ