LATEHAR : विद्यालय भवन जर्जर, बच्चों पर मंडरा रहा खतरा : जिप उपाध्यक्ष ने डीसी से की मरम्मती एवं नए भवन निर्माण की मांग ।
लातेहार, झारखंड ।बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय चेताग के छत का बड़ा हिस्सा अचानक गिर जाने से बड़ा हादसा टल गया। सौभाग्यवश बच्चे बाल-बाल बच गए, लेकिन इस घटना से विद्यालय परिसर में भय का माहौल व्याप्त हो गया है।
इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने उपायुक्त लातेहार को पत्र लिखकर विद्यालय भवन की तत्काल मरम्मती कराने का आग्रह किया है। उन्होंने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि विद्यालय के तीनों कमरे अत्यंत जर्जर अवस्था में हैं। एक कमरे की छत से बड़ा प्लास्टर गिर चुका है, वहीं बरामदे की छत भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।प्रधानाध्यापिका सिसिलिया कुजूर ने भी स्थिति की गंभीरता को बताते हुए कहा कि बरसात के मौसम में बच्चों को किसी तरह बरामदे में बैठाकर पढ़ाई कराई जा रही है, लेकिन वहां भी खतरा बना हुआ है। जिप उपाध्यक्ष ने उपायुक्त महोदय से इस संवेदनशील मुद्दे पर तत्काल संज्ञान लेने, विद्यालय भवन की मरम्मती कराने, नया भवन निर्माण की दिशा में कदम उठाने तथा तब तक बच्चों को सुरक्षित भवन में स्थानांतरित करने की मांग की है।Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ