LATEHAR : सामाजिक अंकेक्षण की तैयारी हेतु एक दिवसीय अन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित ।
लातेहार, झारखंड ।पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन लातेहार में सामाजिक अंकेक्षण की तैयारी को लेकर एक दिवसीय अन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी एवं उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद समेत जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (NSAP) के तहत आयोजित हुआ, जिसमें विभागीय प्रतिनिधि, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत सचिव, सामाजिक अंकेक्षण कर्मी एवं हितधारक शामिल हुए। उपायुक्त ने सामाजिक अंकेक्षण को पारदर्शिता एवं जवाबदेही का सशक्त माध्यम बताते हुए कहा कि इसके जरिए योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना संभव है।
जिला परिषद अध्यक्ष, उप विकास आयुक्त और प्रभारी पदाधिकारी सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया, उद्देश्यों और महत्ता पर विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान अंकेक्षण की तकनीक, दस्तावेजीकरण, शिकायत निवारण, समुदाय की भागीदारी और आगामी रणनीति पर चर्चा हुई। अधिकारियों ने समयबद्ध और प्रभावशाली अंकेक्षण की तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया।कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रेयांश, प्रभारी पदाधिकारी सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग मेरी मड़की, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, बुद्धेश्वर उरांव, लातेहार प्रखंड प्रमुख परशुराम लोहरा, मुखिया, सामाजिक अंकेक्षण से जुड़े कर्मी एवं अन्य हितधारक उपस्थित थे।Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ