LATEHAR : थैलेसीमिया पीड़ितों की मदद हेतु स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन ।

 LATEHAR : थैलेसीमिया पीड़ितों की मदद हेतु स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन ।

लातेहार, झारखंड ।

थैलेसीमिया पीड़ितों की सहायता के उद्देश्य से शनिवार को लातेहार ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सीआरपीएफ 11 बटालियन के सब इंस्पेक्टर विकास अहलावत और हेड कांस्टेबल अजीत कुमार ने कमांडेंट के निर्देश पर धर्मपुर स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया। रक्तदाताओं ने कहा कि हर व्यक्ति को साल में कम से कम एक या दो बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए, क्योंकि रक्तदान से किसी की जान बचाना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। उन्होंने समाज के लोगों से भी रक्तदान जैसे नेक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।


इस शिविर में ब्लड बैंक के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे। इस पहल से न केवल थैलेसीमिया पीड़ितों को राहत मिलेगी, बल्कि समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता भी फैल सकेगी।

मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धर्मशीला चौधरी, डॉ पिंकी कश्यप, निर्मल दास (डीपीएम ) के अलावा सिविल सर्जन कार्यालय एवं रक्त केंद्र लातेहार के कर्मचारी मौजूद थे. सभी रक्‍तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।




By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ