LATEHAR : डीवीसी द्वारा तुबेद में फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन ।
लातेहार, झारखंड ।
डीवीसी तुबेद कोल माइंस द्वारा जनजातीय विकास योजना (टीडीपी) [Tribal Development Plan] के अंतर्गत परियोजना प्रभावित छः गाँवों के बीच ग्राम-तुबेद में फुटबॉल टूर्नामेंट लीग का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह टूर्नामेंट 17 और 18 अगस्त 2025 को आयोजित हुआ, जिसमें छः गाँवों के कुल 90 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
टूर्नामेंट का उद्घाटन डीवीसी तुबेद कोल माइंस के वरिय महाप्रबंधक अरबिंद कुमार ठाकुर ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में युवाओं में टीम भावना, अनुशासन और एकता के निर्माण में खेलों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए, ऐसे सामुदायिक विकास कार्यक्रमों के लिए डीवीसी के निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया।
दो दिवसीय लीग मैचों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी-अपनी टीमों का हौसला बढ़ाने पहुँचे। रोमांचक मुकाबलों के बाद डीही गाँव और मंगरा गाँव ने फाइनल में प्रवेश किया। ऊर्जा और प्रतिस्पर्धा से भरपूर इस फाइनल मुकाबले में अंततः डीही गाँव ने मंगरा गाँव को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया।विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल और उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिय महाप्रबंधक अरबिंद कुमार ठाकुर, उप महाप्रबंधक दीपक कुमार,उप महाप्रबंधक दास समेत कई डीवीसी अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही डिही पंचायत मुखिया प्रमिला देवी, विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार,बॉबी हुसैन समेत ग्रामीण भी मौजूद रहे।
यह टूर्नामेंट न केवल युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच बना, बल्कि गाँवों के बीच एकता और सद्भावना को भी प्रोत्साहित किया। इस आयोजन ने डीवीसी तुबेद कोल माइंस के सामुदायिक विकास के प्रयासों को और मजबूत किया lReport By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ