LATEHAR : लातेहार पुलिस की तत्परता, बच्चे से मिल भावुक हुए परिजन ।
लातेहार, झारखंड ।एक बच्चा खेलते-खेलते भटक कर लातेहार-मनिका बॉर्डर तक पहुंच गया। पेट्रोलिंग कर रही पुलिस की नजर उस पर पड़ी और तत्परता दिखाते हुए उसे थाना लाया गया। पत्रकारों के माध्यम से परिजनों तक सूचना पहुंची तो वे थाने पहुंचे और अपने बच्चे नौरंगी भुईयां को देखकर भावुक हो गए। बच्चा बोलने में असमर्थ है। परिजनों ने बताया कि हमारा घर नामुदाग थाना मनिका है और बच्चा अपने घर से खेलने के लिए निकला हुआ था और वह कैसे मनिका से लातेहार पहुंच गया हमें पता ही नहीं चला। पिता प्यारी भुईयां व माता सुखिया देवी ने पुलिस और पत्रकारों का आभार जताया। बच्चे को सुरक्षित परिजनों को सौंपने के दौरान थाना प्रभारी सुरेंद्र महतो व नागेश्वर महतो मौजूद रहे।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ