LATEHAR : सदर अस्पताल की समस्याओं को लेकर आजसू पार्टी ने सिविल सर्जन को सौंपा ज्ञापन ।
लातेहार, झारखंड ।आजसू पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को सदर अस्पताल पहुंचा और जिलाध्यक्ष अमित पांडेय के नेतृत्व में सिविल सर्जन राजमोहन खलखो को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से सदर अस्पताल समेत प्रखंड स्तरीय अस्पतालों में व्याप्त समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया गया और इसमें सुधार की मांग की गई।अमित पांडेय ने बताया कि बीते दिनों रात्रि में सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पर कई गंभीर समस्याएं सामने आईं। इनमें डॉक्टरों की अनुपस्थिति, पूजा काटने वाला काउंटर बंद रहना, दवा काउंटर का बंद रहना, मरीजों के लिए स्ट्रेचर की उपलब्धता नहीं होना समेत कई खामियां पाई गईं। इस पर सिविल सर्जन ने शीघ्र सुधार का भरोसा दिलाया। मौके पर विकाश कुमार,नीतेश जयसवाल, सोनू कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ