LATEHAR : लातेहार में 10 से 25 अगस्त तक फाइलेरिया उन्मूलन अभियान ।
लातेहार, झारखंड ।फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जिले में 10 से 25 अगस्त तक एमडीए-आईडीए अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान घर-घर जाकर फाइलेरिया रोधी दवा अल्बेण्डाजोल, डीईसी एवं आइवरमेक्टिन की गोली खिलाई जाएगी। लक्ष्य 8 लाख से अधिक लोगों को दवा सेवन कराना है।
सिविल सर्जन डॉ. राज मोहन खलखो ने सदर अस्पताल सभागार में मीडिया कार्यशाला के दौरान बताया कि अभियान के लिए जिले में एक हजार से अधिक बूथ बनाए गए हैं। आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र, विद्यालय और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी दवा सेवन की व्यवस्था होगी। दवा प्रशासकों की संख्या 2162 है और 126 पर्यवेक्षक निगरानी करेंगे।
उन्होंने कहा कि मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फाइलेरिया होता है, जो गंदे और जमे पानी में पनपते हैं। लोगों से अपील की गई कि घर व आसपास सफाई रखें और जलजमाव न होने दें। कई बार लोग दवा लेने के बाद सेवन नहीं करते, इसलिए सहिया-सेविका घर-घर जाकर अपने सामने दवा खिलाएंगी फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है, जिसके कारण हाथ-पैर फूलना या हाइड्रोसिल होना आम लक्षण हैं। हाइड्रोसिल का ऑपरेशन से इलाज संभव है, लेकिन फाइलेरिया मरीज जीवनभर इस रोग से जूझते हैं और सामाजिक उपेक्षा का सामना करते हैं। मौके पर डॉ. मरसा टोपनो समेत संबंधित कर्मी उपस्थित थे।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ