Jharkhand :*आदिवासी नेता स्व. सूर्या हांसदा हत्याकांड की निष्पक्ष जांच हो – दीपक प्रकाश*
झारखंड के प्रखर एवं जनप्रिय आदिवासी नेता स्व. सूर्या हांसदा की कथित फर्जी पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या की निष्पक्ष एवं उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग को पत्र लिखकर भाजपा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री दीपक प्रकाश ने कहा कि यह घटना न केवल आदिवासी समाज के लिए असहनीय पीड़ा का विषय है, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था, मानवाधिकार और कानून-व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करती है।उन्होंने कहा कि—
यह केवल एक व्यक्ति की हत्या नहीं बल्कि आदिवासी अस्मिता और सम्मान पर सीधा आघात है।
सूर्या हांसदा जैसे युवा नेता की नृशंस हत्या ने पूरे राज्य को स्तब्ध कर दिया है।
मृतक के परिजन आज गहरे दुख और असुरक्षा की भावना में हैं।
श्री प्रकाश ने राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की माननीय सदस्य डॉ. आशा लकड़ा को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि—
1. इस पूरे प्रकरण की स्वतंत्र, निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच कराई जाए।
2. दोषी पुलिस अधिकारियों एवं जिम्मेदार व्यक्तियों पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाए।
3. स्व. सूर्या हांसदा के परिजनों को न्यायोचित मुआवजा एवं सुरक्षा प्रदान की जाए।
उन्होंने कहा कि आयोग का हस्तक्षेप न केवल पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएगा, बल्कि आदिवासी समाज और पूरे राज्य में न्याय व्यवस्था तथा लोकतांत्रिक संस्थाओं के प्रति विश्वास को सुदृढ़ करेगा।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ