CHANDANKIYARI : लोकतांत्रिक अधिकारों को छिनने में लगी है प्रशासन: संयुक्त किसान मोर्चा । संयुक्त किसान मोर्चा व एआईकेकेएमएस ने बाटबिनोर शिव मन्दिर के प्रांगण में रविवार को संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस किया गया ।

CHANDANKIYARI : लोकतांत्रिक अधिकारों को छिनने में लगी है प्रशासन: संयुक्त किसान मोर्चा ।

संयुक्त किसान मोर्चा व एआईकेकेएमएस ने बाटबिनोर शिव मन्दिर के प्रांगण में रविवार को संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस किया गया ।


 चन्दनकियारी, बोकारो, झारखंड ।

 इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन(AIKKMS )के राज्य सचिव कुमुद महतो ने प्रेस के सामने कहा कि इलेक्ट्रोस्टील वेदांता के द्वारा मौजा भागाबॉंध के किसानों की सैंकड़ों डिसमिल कृषि जमीन पर जलजमाव मुक्त को लेकर किसान दर दर की ठोकरें खाकर ग्रसीत किसानों ने कम्पनी के खिलाफ शान्तिपुर्ण आर्थिक नाकेबंदी झारखंड शोषण मुक्ति उलगुलान मंच के बैनर तले करने के दौरान आंदोलनकारियों की महिला संध्या देवी साथ साथ सभी आन्दोलनकारियों को पुलिसिया द्वारा लाठी चार्ज कर बेरहमी से पीटाई करते हुए गिरफ्तारी जैसे निन्दनीय पुलिसिया ज़ुल्म को छिपाने के लिए। पुलिस स्वयं चौटिल होकर किसान रैयतों के खिलाफ मुकदमा दर्ज दोहरी ज़ुल्म की एक साज़िश रची है। पुलिसिया ज़ुल्म के सवाल पर श्री महतो ने गहरी नराजगी वक्त करते हुए. कहा कि इलेक्ट्रोस्टील वेदांता सियालजोरी के प्रबन्धन ने किसानों की जमीन जबरन कब्जा, छिनी जा रही मजदूरों का रोजगार का शिकार,कारखाना के प्रदुषण से जन जीवन प्रभावित होने के आक्रोश में लोकतांत्रिक अधिकारों से शान्ति पुर्ण धरना प्रदर्शन करने के बावजूद भी। प्रबंधक के इसारे में आकर पुलिसिया द्वारा लाठी चार्ज कर बेरहमी पिटाई कर लोकतांत्रिक अधिकारों को छिनने की कोशिश की जा रही है। श्री महतो ने सरकार व सरकार के प्रतिनिधि से मांग किया कि दोषी पुलिस कर्मियों को अविलंब कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए। आन्दोलनकारियों का बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा कर बिना कोई शर्त रिहाई के साथ साथ किसानों की जमीन पर जलजमाव से मुक्त किया जाए तथा नियोजन गारंटी किया जाय। अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। जिसका सम्पूर्ण जिम्मेवार सरकार व सरकार के प्रतिनिधि होंगे।

वहीं संयुक्त किसान मोर्चा चन्दनकियारी ईकाई के संयोजक जगन्नाथ रजवार ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि हठधर्मी पुरुष पुलिसकर्मी ने महिला संध्या देवी व अन्य को बेरहमी से बर्बरता पुर्वक पीटाई से गंभीर घायल महिला संध्या देवी को पुलिस द्वारा ईलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुंचाने की  एक गंभीर हठधर्मी और ड्यूटी में लापरवाही तथा गैर-जिम्मेदारी के बजह से संध्या देवी जीवन ओर मौत से जुझ रही थी। दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ 21 अगस्त को आरक्षी अधीक्षक बोकारो से न्याय की गुहार लगाई थी। श्री रजवार ने मांग किया की ऐसी पुलिसकर्मियों को तत्काल बर्खास्त की जाय।

किसान संग्राम समिति के केन्द्रीय सदस्य गयाराम शर्मा ने बढ़ते पुलिसिया जुल्म एवं प्रबंधन की हठधर्मिता की सवाल पर घटना की दिन ही मैंने उपायुक्त बोकारो पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच की मांग की गई थी लेकिन अभी तक साकारात्मक पहल नहीं की गई। मौके पर एआईकेकेएमएस के जिला सचिव हरिपद महतो, दुर्गा चरण महतो, सुरेश महतो, अर्जुन महतो, रामविलास महतो, युधिष्ठिर महतो आदि मौजूद रहे।




Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ