RANCHI :*रांची कावड़ियों की मौत पर मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया* ।
*रांची, झारखंड ।*
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज सुबह देवघर में हुए कावड़ियों की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन बचाव अभियान में लगा हुआ है। उन्होंने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में बस सवार श्रद्धालुओं की मौत की अत्यंत दुखद सूचना मिली।जिला प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य के साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। बाबा बैद्यनाथ दुर्घटना में मरने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुख की घड़ी सहन करने की शक्ति दें।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ