Latehar : लातेहार में अत्याधुनिक जिम सेंटर का उद्घाटन, युवाओं के लिए नई सौगात ।

 Latehar  : लातेहार में अत्याधुनिक जिम सेंटर का उद्घाटन, युवाओं के लिए नई सौगात ।

लातेहार, झारखंड ।

 जिला खेल स्टेडियम के समीप भारत माता भवन में चतरा के सांसद कालीचरण सिंह के कर कमलों द्वारा जिम सेंटर के जिर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि यह अत्याधुनिक जिम खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगा, जिससे वे अपनी खेल प्रतिभा को और निखार सकेंगे।


जिम में योगा, मेडिटेशन, कार्डियो जैसी विशेष सुविधाएं भी उपलब्ध हैं, वहीं महिलाओं के लिए अलग से विशेष व्यवस्था की गई है। सुबह 5 से 9:30 बजे और शाम 5 से 8:30 बजे तक जिम संचालित रहेगा। स्टूडेंट्स के लिए 500 और अन्य के लिए 1000 रुपये मासिक शुल्क निर्धारित किया गया है।इस अवसर पर विधायक प्रकाश राम, उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, डीटीओ सुरेंद्र कुमार , नगर प्रशासक राजीव रंजन सहित कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इधर विधायक प्रकाश राम ने कहा कि जिम खाना का खुलना सराहनीय है।लेकिन विद्यार्थियों के लिए शुल्क नहीं लेना चाहिए।चुकी यह पिछड़ा जिला हैं। यहां लोग काफी बेरोजगार है। उन्होंने कहा कि जो लोग सक्षम है।उनसे शुल्क ले।




Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ