Ranchi: स्लम एरिया के स्कूली छात्राओं के बीच सैनिटरी नैपकिन वितरित । *स्वच्छता पर ध्यान देना बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी: अदिति मेवाड़ा* *स्वच्छ भारत अभियान को गतिमान करें - ट्विंकल छावनिका ।

 Ranchi: स्लम एरिया के स्कूली छात्राओं के बीच सैनिटरी नैपकिन वितरित ।

*स्वच्छता पर ध्यान देना बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी: अदिति मेवाड़ा*

*स्वच्छ भारत अभियान को गतिमान करें - ट्विंकल छावनिका ।

रांची, झारखंड ।

 सामाजिक संस्था जेसीआई रांची उड़ान की अध्यक्ष अदिति मेवाड़ा और पास्ट प्रेसिडेंट ट्विंकल छावनिका के सौजन्य से हरमू हाउसिंग कॉलोनी (एच आइ 67) के निकट स्लम एरिया के स्कूली छात्राओं के बीच सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया। 

  श्रीमती मेवाड़ा ने छात्राओं को प्रेषित अपने संदेश में स्वच्छता के प्रति सजग रहने की अपील की। वहीं, श्रीमती छावनिका ने छात्राओं के बीच संदेश संप्रेषित करते हुए कहा कि देशव्यापी स्वच्छ भारत अभियान को गति देने की आवश्यकता है। 

स्वस्थ व्यक्ति से स्वस्थ समाज और स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण होता है। इसलिए स्वच्छता के प्रति स्वयं जागरूक रहें  और लोगों को भी जागरुक करते रहें। इस अवसर पर भूतपूर्व सैन्यकर्मी ललन कुमार मिश्र सहित अन्य मौजूद थे।



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ