Latehar : *आइडियल कोचिंग सेंटर सासंग में विद्यार्थियों का सम्मान समारोह*

 Latehar : *आइडियल कोचिंग सेंटर सासंग में विद्यार्थियों का सम्मान समारोह*

लातेहार, झारखंड ।

चंदवा प्रखंड अंतर्गत सासंग स्थित आइडियल कोचिंग सेंटर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि झामुमो लातेहार जिला प्रवक्ता सुशील कुमार यादव तथा पश्चिमी जिला परिषद सदस्य सरोज देवी शामिल हुए। इस मौके पर 10वीं एवं 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।


मुख्य अतिथि सुशील कुमार यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं तथा झारखंड सरकार की शिक्षा नीतियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बच्चों को बेहतर शिक्षा देने हेतु विभिन्न योजनाएं चला रही है, जिनका लाभ सभी विद्यार्थियों तक पहुँचाया जाएगा।

समारोह में कोचिंग संस्थान के संस्थापक पवन कुमार मेहता समेत मनोज यादव, उमेश यादव, अनिल यादव, अवधेश यादव, विजय यादव, राजेंद्र सिंह, उत्तम यादव, नागमणि यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर शिक्षा के प्रति उनका मनोबल बढ़ाना।



Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ