Jharkhand : *हूल आंदोलन के मुखिया सिदो - कान्हु एवं चांद - भैरव को माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने माल्यार्पण अर्पित कर दी श्रद्धांजलि*
*1855 में स्वतंत्रता की लड़ाई के अग्रगण्य। भारत माता के वीर सपूत और (हूल) आंदोलन के मुखिया सिदो - कान्हु एवं चांद - भैरव को माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने माल्यार्पण अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।*
इस अवसर पर गांडेय विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन, विधायक रामगढ़ श्रीमती ममता देवी, विधायक टुंडी श्री मथुरा प्रसाद महतो, विधायक सारठ श्री उदय प्रताप सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, विधायक खिजरी श्री राजेश कच्छप और पूर्व विधायक श्री के एन त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ