Bakhtiyarpur : करनौती हाॅल्ट को मिला जंक्शन का दर्जा, लेकिन यात्री सुविधाएं नदारद ।
*मरम्मती के अभाव में प्लेटफॉर्म की हालत जर्जर ।
*जंक्शन का दर्जा के मुताबिक यात्री सुविधाओं का भी हो विस्तार : अशोक कुमार सिंह ।
बख्तियारपुर, पटना, बिहारबख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर अवस्थित करनौती हॉल्ट को जंक्शन का दर्जा मिलने के बावजूद यहां यात्री सुविधाएं नदारद है। प्लेटफार्म की हालत काफी जर्जर हो गई है। पेयजल, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था नहीं है। शौचालय तो बनाए गए हैं, लेकिन उसमें पर्याप्त पानी नहीं होने और गंदगी के कारण यात्री वहां जाने से परहेज करते हैं।
प्लेटफार्म पर जगह-जगह पर दरारें पड़ गई है। जिसके कारण ट्रेन से यात्रियों के उतरते समय या प्लेटफार्म पर चलते समय अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है।
इस संबंध में करनौती ग्राम निवासी जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता अशोक कुमार सिंह (नेता जी) ने बताया कि करनौती हाॅल्ट को जंक्शन का दर्जा मिले दो साल से अधिक हो गया, लेकिन अभी तक स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार नहीं किया गया है।
उन्होंने बताया कि पूर्व में कई महत्वपूर्ण ट्रेन का ठहराव करनौती जंक्शन पर हुआ करता था। अब कई सवारी रेलगाड़ी करनौती स्टेशन पर नहीं रुकती है। इससे आसपास के यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार करने की जरूरत है।
विदित हो कि करनौती हाॅल्ट को जंक्शन का दर्जा दिए जाने के बाद से यहां से एनटीपीसी ,बाढ़ के लिए नई रेल लाइन बिछाई गई है। इस मार्ग से एनटीपीसी (बाढ़) तक कोयले की ढुलाई मालवाहक ट्रेन द्वारा की जाती है।
करनौती जंक्शन से बाढ़ तक नई रेल लाइन बनने से हावड़ा से आने वाली ट्रेन हावड़ा-राजगीर फास्ट पैसेंजर भी बाढ़ से सीधे करनौती जंक्शन होते हुए राजगीर प्रस्थान करती है। इससे यात्रियों के समय की बचत होती है।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ