Ranchi :*भ्रष्ट अधिकारी को बचाने के लिए नया ड्रामा रच रही हेमन्त सरकार*
*बिनय चौबे की गिरफ्तारी से हेमन्त सरकार की खुल सकती है पोल*
झारखंड में हुए शराब घोटाले के सिलसिले में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के द्वारा गिरफ्तार किये जाने पर बिफरे राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ।
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बिनय चौबे को गिरफ्तार किये जाने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि एसीबी के द्वारा जिस अधिकारी पर छत्तीसगढ़ और झारखंड शराब घोटाले को लेकर केंद्रीय एजेंसी की जांच चल रही थी उसे खुद राज्य सरकार की जांच एजेसी के द्वारा गिरफ्तार किया जाना एक नाटक से कम और कुछ नहीं। केंद्रीय एजेंसी की गिरफ्तारी और पूछताछ से बचाने की एक कवायद की जा रही है। लेकिन बकरे की अम्मा कितने दिनों तक खैर मनाएगी।
श्री प्रकाश ने कहा की जबतक इस मामले का पटाक्षेप न हो जाये तब तक संघर्ष जारी रहेगा। इस मामले को उचित स्थान पर उठाएंगे और दोषियों को सजा अवश्य दिलवाएंगे।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ