Latehar : *सीआरपीएफ के जवानों ने रक्तदान कर बचाई मासूम की जान*।
लातेहार, झारखंड ।लातेहार शहर स्थित सदर अस्पताल में एक बार फिर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों ने अपनी सेवा भावना और तत्परता से मानवता की मिसाल पेश की। मनिका निवासी मनोज पासवान की तीन वर्षीय पुत्री चाँदनी कुमारी थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थी और शरीर में अत्यधिक रक्त की कमी हो गई थी।
जैसे ही इस संकट की सूचना सदर अस्पताल प्रशासन द्वारा 11वीं बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट याद राम बुनकर को दी गई, उन्होंने बिना देर किए जवान स०उ०नि० शैलेन्द्र कुमार सिंह, सिपाही ओम प्रकाश पाण्डेय एवं सिपाही प्रयाग कुमार को अस्पताल भेजकर रक्तदान की व्यवस्था करवाई।सीआरपीएफ़ जवानों की इस त्वरित सहायता से बच्ची की जान बचाई जा सकी। यह कार्य दर्शाती है कि सीआरपीएफ़ न केवल देश की सुरक्षा में बल्कि मानव सेवा के क्षेत्र में भी सदैव अग्रणी भूमिका निभा रही है।स्थानीय लोगों एवं अस्पताल प्रशासन ने सीआरपीएफ़ के इस सराहनीय प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की। सभी ने मासूम चाँदनी की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ