Latehar : केड़ में स्टेशन की मांग तेज, नामकरण 'बेतला राष्ट्रीय उद्यान' रखने का प्रस्ताव:जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी।
लातेहार, झारखंड ।बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड में केड़ के पास स्टेशन सुविधा बहाल करने और उसका नाम 'बेतला राष्ट्रीय उद्यान' रखने की मांग को लेकर जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी ने दक्षिण पूर्व रेलवे, धनबाद के डिवीजनल रेलवे मैनेजर (DRM) से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि लातेहार जिले के इस रेलखंड पर ट्रैक चौड़ीकरण के दौरान बेतला राष्ट्रीय उद्यान, जो एक प्रमुख टाइगर रिजर्व है, के नजदीक केड़ सबसे उपयुक्त स्थान है। केड़ से बेतला पार्क मात्र ढाई किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यदि यहां स्टेशन बनाया जाता है तो पर्यटकों को सुविधा मिलेगी, स्थानीय लोगों को रोजगार और बेहतर आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी।
अनीता देवी ने बताया कि जैविक उद्यान क्षेत्र को बचाने के लिए रूट डायवर्ट किया गया है, जिससे स्टेशनों की दूरी बढ़ गई है। ऐसे में केड़ में स्टेशन बनाना हर दृष्टिकोण से उपयुक्त है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि स्टेशन का नाम ‘बेतला नेशनल पार्क’ रखा जाए, इससे निश्चित रूप से बेतला राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटन की संभावनाएं भी बढ़ेंगी l DRM ने इस संबंध में सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ