Ranchi : भाजपा ने किया TAC बैठक का बहिष्कार, कांग्रेस बोली - आदिवासी अस्मिता का अपमान करना भाजपा की पुरानी आदत।

 Ranchi : भाजपा ने किया TAC बैठक का बहिष्कार, कांग्रेस बोली - आदिवासी अस्मिता का अपमान करना भाजपा की पुरानी आदत।

रांची, झारखंड ।

 झारखंड सरकार द्वारा बुलाई गई टाईबल एडवाइजरी काउंसिल (टीएसी) की बैठक का भाजपा द्वारा बहिष्कार करना यह बताता है कि संविधान परंपरा और आदिवासी अस्मिता का अपमान करना इनकी पुरानी आदत है। भाजपा  पर तंज कसते हुए प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि जो भाजपा पत्थलगड़ी आंदोलन के दौरान निर्दोष आदिवासियों पर देशद्रोह का मुकदमा ठोका आज वही भाजपा सरकार पर आदिवासी हितों की उपेक्षा का आरोप लगाकर टीएसी का बैठक का बहिष्कार कर रही है जबकि अपने शासनकाल में लैंडबैंक के नाम पर आदिवासियों की जमीन कॉरपोरेट कंपनियों के हवाले करने की साजिस रची, सीएनटी/एसपीटी एक्ट में भी संशोधन करने का प्रस्ताव भाजपा ने लायी थी। सिन्हा ने कहा कि टीएसी की बैठक में भाग ना लेकर भाजपा झारखंड के आदिवासी समुदाय को एक बार फिर गुमराह करना चाहती है। भाजपा को अब यह बताना होगा कि वे आदिवासी हितों के साथ है कि नहीं और आदिवासी की समस्याओं के चर्चा से भाजपा डर क्यों रही है।




By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ