Ranchi : *हर हिन्दुस्तानी को अपनी सेना पर बहुत गर्व है और हर कोई अपनी सेना और सरकार के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ा है : - भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर*
रांची, झारखंड ।आज भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को लेकर तिरंगा यात्रा निकाला गया , भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तानी सेना को धूल चटाने को लेकर और भारतीय सेना के पराक्रम को सम्मान देने के लिए रांची मोराबादी स्थिति संकल्प वाटिका स्थिति शहीद संकल्प शुक्ला जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भव्य तिरंगा यात्रा की शुरुआत की गई जो परमवीर अल्बर्ट एक्का जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण फिर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समाप्त किया गया इस यात्रा में हजारों की संख्या में रांची के युवाओं ने देश भक्ति संगीत पर हिंदुस्तान जिंदाबाद , भारतीय सेना जिंदाबाद के ज़ोरदार नारों को लगाते हुए इसमें सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने भाग लिया साथ ही साथ इस तिरंगा यात्रा में पहलगाम घटना की झांकी और फिर ऑपरेशन सिंदूर की झाकियां, घोड़ों के रथ पर भारत माता की झाकियां भी निकाली गई।
मौके पर भाजपा संगठन मंत्री *कर्मवीर सिंह* ने कहा कि आज पूरा भारत अपनी सेना के पराक्रम पर रोमांचित और गौरवान्वित महसूस कर रहा है आज भारत ने न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि पूरी दुनिया को बताने का काम किया है कि कोई भी हमारे देश की संप्रभुता पर किसी भी तरह का वार अगर करता है तो फिर हम भी उसके देश की सीमाओं में घुसकर ऐसे तत्वों को खत्म करने का काम करेंगे हमारी सेना का लोहा आज पूरा विश्व भी मान रहा है , यह नया भारत है अगर इसको छेड़ोगे तो यह तुमको छोड़ेगा नहीं । हमारे देश के प्रधानसेवक हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि उसके आकाओं को भी एक कड़ा संदेश दिया है कि हमारे देश की सीमाओं और इसकी संप्रभुता पर अगर किसी भी तरह का आघात कोई करता है या ऐसा करने की कोशिश भी करता है तो फिर हम ऐसी ताकतों का समूल नाश भी करेंगे तो, आज पूरा देश अपनी सेना के सम्मान में हर स्थान पर तिरंगा यात्रा निकाल कर अपना समर्थन सेना को देने का काम कर रहा है ।
मौके पर *शंशाक राज* ने कहा आज पूरे भारत में तिरंगा यात्रा के माध्यम से हर कोई सेना के प्रति अपना सम्मान सड़कों पर दिखाने का काम कर रहा है और आज रांची की सड़के भी देश भक्तों के जोश से भर गई। आज हम सभी लोग उत्सव के रूप में अपनी सेना का समर्थन पूरी जोश के साथ कर रहे हैं। हमारी सेना ने आधुनिक युग में पराक्रम, कुशलता और तकनीक का बेजोड़ प्रदर्शन ऑपरेशन सिंदूर में किया है हमारे प्रधानमंत्री ने भी दो टुक पाकिस्तान को बता दिया है कि देश आतंकवादियों और आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और इसका मुंहतोड़ जवाद पूरी शक्ति से दिया जाएगा ।
मौके पर *वरुण साहू* ने कहा भारतीय सेना ने दुनिया में हर भारतीय का सेना गर्व से चौड़ा करने का काम किया है जिस तरीके से हमने पाकिस्तान के आतंकवादियों को उनके यहां घुसकर मारा और आतंकवादी ठिकानों को निस्तानाबूद किया वो पूरे विश्व को एक कड़ा संदेश है कि जो हमसे टकराएगा चूर चूर होजाएगा। हर हिन्दुस्तानी को अपनी सेना पर बहुत गर्व है और हर कोई अपनी सेना और सरकार के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ा है ।
आज रांची में हर तरफ सिर्फ और सिर्फ तिरंगा सभी के हाथों में तिरंगा पूरे गर्व के साथ अपनी सेना के सम्मान में लहलहारा रहा है मौके मौके पर *रोमित नारायण सिंह* ने कहा हम लोग पहले सुनते थे कि अमेरिका, रशिया, फ्रांस, इजरायल और ब्रिटेन जैसे देश अपने नागरिकों की जान के लिए दूसरे देश में घुसकर स्ट्राइक करते थे लेकिन आज हम सभी के लिए गर्व की बात है कि हर भारतीय की जान की कीमत ये है कि अगर कोई हमारे नागरिकों को मारेगा और विश्व के किसी भी कोने में छिपेगा तो भी हमारी सेना दूसरे देश में घुसकर उनको मिटाने का काम करेगी आज हमारे देसी तकनीकों के सामने चीनी तकनीक पूरी तरीके से फैल है ये भी पूरे विश्व ने देख लिया है हमारी सेना ने पूरे ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी फौज़ को घुटनों पर ला दिया है पाकिस्तान के सभी महत्वपूर्ण एयरबेसों को बुरे तरीकों से बर्बाद करने का काम भी हमारी जाबाज़ भारतीय सेना ने किया है इसीलिए आज भारत के सड़कों पर करोड़ों लोग अपनी सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाल रहे है।
मौके पर मुख्यरूप से भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप शाही, राकेश प्रसाद, बालमुकुंद सहाय, मनोज सिंह , रमेश सिंह, समरी लाल, शिवपूजन पाठक,योगेंद्र प्रताप सिंह, हेमंत दास, के के गुप्ता, राहुल चौधरी, जितेंद्र वर्मा, विनय सिंह, अनीता वर्मा, राजू सिंह, सुधाकर चौबे, संजीत सिंह,पवन पासवान, रंजीत नाथ शहदेव, संजय महतो, बबन बैठा, सचिन साहू, धर्मवीर सिंह,धर्मेन्द्र शुक्ला, रौशन साहू, सुबेश पांडेय,भीम प्रभाकर, विनय राज, मिंटू चौबे, रणधीर सिंह,अरुण कुमार,साहिल कुमार, अमित साहू, मनोज तिर्की सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ