Latehar : नन्हे मुन्ने बच्चों को सब्जी बाजार का भ्रमण कराकर सब्जी और फल दिखाकर किया जागरूक ।

Latehar : नन्हे मुन्ने बच्चों को सब्जी बाजार का भ्रमण कराकर सब्जी और फल दिखाकर किया जागरूक ।

लातेहार, झारखंड ।

लातेहार शहर के धर्मपुर पथ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के प्ले स्कूल (शिशु वाटिका) के नन्हे मुन्ने बच्चों को मंगलवार को सब्जी बाजार का भ्रमण कराया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को सामाजिक सहयोगियों, जैसे सब्जी विक्रेताओं, से परिचय कराया गया। 


इस हेतु अरुण उदय, प्रभात ए एवं बी कक्षा के बच्चों को उनकी मातृ आचार्य के साथ विद्यालय बस से पास के ही सब्जी और फल बाजार ले जाया गया। बाजार में बच्चों ने विभिन्न प्रकार की सब्जियों को देखा और उनके क्रय-विक्रय की प्रक्रिया को करीब से जाना। बच्चों में इस दौरान खासा उत्साह देखने को मिला। उन्होंने बाजार की गतिविधियों को बड़े ध्यान से देखा और कई सवाल भी पूछे।

इस शैक्षणिक भ्रमण को सफल बनाने में शिशु वाटिका प्रमुख गीता कुमारी, महिला आचार्य शिल्पा कुमारी, नीलम अंबष्टा, नीलम कुमारी सहित अन्य कर्मचारियों का भी सराहनीय योगदान रहा।



Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ