Ramgarh : स्थानीय चैनल के संपादक पर किए गए झूठे एफआईआर का विरोध
◆प्रेस क्लब रामगढ़ के पत्रकारों ने काला बिल्ला लगाकर किया विरोध प्रदर्शन
◆केस वापस ले, अन्यथा होगा जोरदार आंदोलन : अध्यक्ष
रामगढ़, झारखंड ।स्थानीय चैनल के संपादक कुमार कौशलेंद्र पर मनगढ़ंत आरोप लगाकर किए गए एफआईआर का प्रेस क्लब रामगढ़ ने विरोध जताया है। घोषित कार्यक्रम के तहत शनिवार शाम प्रेस क्लब रामगढ़ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने काला बिल्ला लगाकर रामगढ़ सुभाष चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। झारखंड सरकार के बड़बोले स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए दर्ज कराए गए झूठे मुकदमे को वापस लेने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार बीरू ने कहा कि न्यूज़ हंट के संपादक कुमार कौशलेंद्र के द्वारा समाचार के माध्यम सच्ची खबर को दिखाकर सरकार को जगाने का प्रयास किया गया, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को समाचार नागवार गुजरा। प्रतिशोध में अपने सचिव के माध्यम से झूठे आरोप लगाते हुए कुमार कौशलेंद्र के विरुद्ध मामला दर्ज कराकर चौथे स्तंभ को दबाने का कुत्सित प्रयास किया गया है। जिसका प्रेस क्लब रामगढ़ पुरजोर विरोध करता है। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी झूठे मुकदमे को जल्द से जल्द वापस लें, अन्यथा पत्रकार किसी भी हद तक आंदोलन करने को विवश होंगे। वहीं सचिव धनेश्वर प्रसाद ने भी अपने विचार रखते हुए स्वास्थ्य मंत्री की निंदा की। वरिष्ठ पत्रकार अमित कुमार सिन्हा ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री पत्रकारों की स्वतंत्रता को झूठे एफआईआर दर्ज कराकर कुचलने का कुत्सित प्रयास किया है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं।जिसे एफआईआर दर्ज कराकर उनकी स्वतंत्रता को दबाने का प्रयास किया गया है। उनका यह प्रयास कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा। जरूरत पड़ी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा । विरोध प्रदर्शन करने वालों में अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार बीरू, उपाध्यक्ष प्रदीप राज बबलू, सचिव धनेश्वर प्रसाद, कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र सिंह इसके अलावा अमित कुमार सिन्हा, ज्योति न्हा,पवन कुमार,अयुब अंसारी, आरिफ अहमद कुरैशी, विनीत शर्मा, दानिश पटेल, आशीष सिंह, मंसूर खान, अनिल कुमार विश्वकर्मा, सन्नी सिन्हा, देवांशु शेखर मिश्रा आदि मौजूद थे।
Report By Sujit Sinha (Ramgarh, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ