Ranchi : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने आतंकी हमले के विरोध में निकाला कैंडल मार्च । *हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं: सुबोधकांत सहाय।

Ranchi : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने आतंकी हमले के विरोध में निकाला कैंडल मार्च ।

*हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं: सुबोधकांत सहाय।

रांची, झारखंड ।

 जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा रविवार को कैंडल मार्च निकालकर प्रतिरोध जताया गया।

 कैंडल मार्च का नेतृत्व पूर्व केंद्रीय मंत्री व अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोधकांत सहाय ने किया।


 इस अवसर पर श्री सहाय ने कहा कि हिंसा किसी समस्या का हल नहीं है। 

 आतंकवादियों के नापाक मंसूबे को ध्वस्त करने के लिए देशवासियों में एकजुटता जरूरी है।

उन्होंने पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर बर्बरता पूर्वक किए गए आतंकी हमले की निंदा की।  आतंकी घटना में शहीद हुए पर्यटकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की। इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा से जुड़े पदधारी व काफी संख्या में सदस्य गण मौजूद थे।




By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ