Ranchi : एसजीआरएस अकादमी में प्रेरणादायक सत्र आयोजित *खुद का भविष्य संवारने में स्वयं सक्षम बनें : डॉ.अभिषेक कुमार सिंह

 Ranchi: एसजीआरएस अकादमी में प्रेरणादायक सत्र आयोजित 

*खुद का भविष्य संवारने में स्वयं सक्षम बनें : डॉ.अभिषेक कुमार सिंह 

रांची, झारखंड । 

राजधानी रांची के खेलगांव स्थित एसजीआरएस अकेडमी के छात्रों के लिए मोटिवेशनल सेशन (प्रेरणादायक सत्र) का आयोजन किया गया।

 इस अवसर पर राजधानी रांची के जाने-माने नेत्र चिकित्सक व मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. अभिषेक कुमार सिंह ने छात्रों का  उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विषम परिस्थितियों में भी धैर्य और साहस के साथ जीवन पथ पर सतत अग्रसर रहें।  

हिम्मत न हारें। 

उन्होंने कहा कि निराशा के बाद भी आशा की किरणें प्रस्फुटित होती है। असफलता के बाद सफलता भी मिलती है। 

डॉ.सिंह ने युवाओं को संदेश दिया कि आपके विकास में चाहे सरकार,समाज या माता-पिता मदद करने में सक्षम हैं कि नहीं, यह महत्वपूर्ण नहीं हैं, बल्कि आपको खुद का भविष्य संवारने में स्वयं सक्षम होने और प्रयासरत रहने की जरुरत है। अपना भविष्य खुद संवारें।‌

युवा अपना भविष्य स्वयं गढ़ें, यह एक ऐसा संदेश है जो युवाओं को अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने और अपने भविष्य को आकार देने के लिए प्रेरित करता है। 

अकादमी के छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपके पास शक्ति है। आपके पास अपने जीवन को बदलने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की ऊर्जा है। इसका सदुपयोग करें। सफलता आपके कदम चूमेगी।  आपके सपने और लक्ष्य सच हो सकते हैं, अगर आप उन्हें प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें।

उन्होंने कहा कि  जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कई विकल्प हैं। इसका चयन कर आगे बढ़ते रहें।  आपके परिवार, मित्र और समुदाय से आपको समर्थन मिल सकता है, जो आपको अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायक हो सकता है।

 डॉ.अभिषेक ने कहा कि आपके पास अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कई अवसर हैं। उन अवसरों को पहचानें। 

इन संदेशों को आत्मसात कर युवा अपने भविष्य को आकार देने और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल हो सकते हैं। 

इस अवसर पर डायरेक्टर हरनाम सिंह, सह निदेशक मो.जमाल जी, प्रखर वक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता अमित कुमार, एसजीआरएस अकादमी के प्राचार्य सहित काफी संख्या में अकादमी के छात्र उपस्थित थे।




By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ