Latehar : *डीवीसी तुबेद कोल माइंस द्वारा ग्राम विकास सलाहकार समिति की बैठक आयोजित*
*लातेहार, झारखंड ।*
डीवीसी तुबेद कोल माइंस की ओर से ग्राम विकास सलाहकार समिति (VDAC) की बैठक 10 अप्रैल 2025 को होटल सेलिब्रेशन, लातेहार में आयोजित की गई। बैठक में लातेहार के अपर समाहर्ता रमा रविदास, सांसद प्रतिनिधि अमलेश कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, प्रमुख परशुराम लोहरा , मुखिया नेवाड़ी पंचायत अमरेश उरांव, समेत अन्य प्रतिनिधियों उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य पिछले वित्तीय वर्ष में सीएसआर के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा करना एवं आगामी वर्ष 2025-26 के लिए योजनाओं को अंतिम रूप देना था।
वरिष्ठ महाप्रबंधक अरबिंद कुमार ठाकुर ने सभी का स्वागत किया। सहायक प्रबंधक (सीएसआर) संजीव कुमार ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। प्रतिनिधियों ने सड़क निर्माण, सोलर स्ट्रीट लाइट, पेयजल सुविधा, विद्यालय भवन निर्माण, खेल मैदान विकास, ट्रांसपोर्ट रूट पर पानी छिड़काव, तथा युवाओं व महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम की मांग रखी। बैठक में परियोजना से सटे गाँवों को प्राथमिकता देने पर बल दिया गया।धन्यवाद ज्ञापन अपर समाहर्ता ने किया और डीवीसी द्वारा सुझावों पर चरणबद्ध कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में डीवीसी की ओर से उप महाप्रबंधक (खनन) मनीष कुमार, उप महाप्रबंधक (खनन) दीपक कुमार, उप महाप्रबंधक (खनन) मिथिलेश कुमार, प्रबंधक (खनन) शैलेन्द्र कुमार, प्रबंधक (सिविल) दीपक कुमार, चिकित्सक श्री सुदर्शन, सहायक प्रबंधक (तकनीकि) फैसल नवाज आदि समेत डीवीसी के कर्मचारी भी मौजूद रहे।Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ