Ranchi :*रांची में रेलवे के चीफ इंजीनियर और उनके भाई के ठिकानों पर CBI का छापा, 70 लाख रुपये नकद और एक किलो सोना बरामद*

Ranchi :*रांची में रेलवे के चीफ इंजीनियर और उनके भाई के ठिकानों पर CBI का छापा, 70 लाख रुपये नकद और एक किलो सोना बरामद*

*रांची, झारखंड ।*

 राजधानी रांची से बड़ी खबर सामने आई है। रांची स्थित रेलवे के चीफ इंजीनियर विशाल आनंद के घर पर सीबीआई दिल्ली की टीम ने छापेमारी की है। इसके साथ ही विशाल के बिलासपुर स्थित उनके घर पर भी छापेमारी की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान सीबीआई को विशाल आनंद के ठिकानों से करीब 70 लाख रुपये नकद मिले हैं। वहीं, उनके भाई कुणाल आनंद के घर से एक किलो सोना भी बरामद किया गया है।  

बताया गया है कि विशाल आनंद के खिलाफ रिश्वत लेकर काम कराने की शिकायत सीबीआई को पहले ही मिल चुकी थी। इसके बाद उन पर नजर रखी जा रही थी। विशाल आनंद साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे, बिलासपुर में चीफ इंजीनियर के पद पर पदस्थापित हैं।

 CBI को रिश्वत लेने वाली सूचना का सत्यापन करने के बाद जानकारी मिली कि रेलवे के निर्माण कार्य से जुड़ी कंपनी "झाझरिया निर्माण लिमिटेड" के संचालक और विशाल आनंद के बीच काम के बदले पैसे लेने की बात तय हुई थी। सीबीआई को जानकारी मिली थी कि एक बैठक के बाद कंपनी के स्टाफ को रांची में विशाल आनंद के रिश्तेदार को 32 लाख रुपये देने का निर्देश दिया गया था। मामले की जांच के बाद CBI ने आठ लोगों के खिलाफ नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कराया। इसमें विशाल आंनद, झाझरिया कंपनी के निदेशक सुशील झाझरिया, निदेशक प्रतिनिधि सारांश झाझरिया , विन्नाप झाझरिया, कंपनी कर्मी मनोज पाठक, विशाल आंनद के पिता आंनद कुमार झा, विशाल आंनद का भाई कुणाल आंनद और मेसर्स झाझरिया निर्माण लिमिटेड के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इसी केस को लेकर CBI  ने कुछ दिनों पहले छापेमारी की थी। इसके बाद रेलवे के चीफ इंजीनियर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया था। फिलहाल CBI गहनता से पुरे मामले की जांच कर रही है।


Report By Devanand Sinha (Ranchi, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ