Patna : पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय : अवधेश कुमार सिंह ..!!
बख्तियारपुर, पटना, बिहार ।भारतीय सेना से सेवानिवृत (भूतपूर्व सैनिक) पटना जिला अंतर्गत बख्तियारपुर प्रखंड के करनौती ग्राम निवासी अवधेश कुमार सिंह ने कहा है कि आतंकवाद को बढ़ावा देने और उसे पालने-पोसने वाले पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय आ गया है। इसके लिए हम सभी देशवासियों को संकल्पबद्ध होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पूरी दुनिया को भी यह बताना जरूरी है कि आतंकवादियों को संरक्षण देने वाले पाकिस्तान की हरकतों पर अब भारत चुप नहीं बैठने वाला है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन युद्ध में पाकिस्तान बुरी तरह भारत से पराजित हुआ, फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
श्री सिंह ने कहा कि रस्सी जल गई,लेकिन ऐंठन कम नहीं हुई।
उन्होंने पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को ध्वस्त करने के लिए भारत सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की सराहना की।
श्री सिंह ने कहा कि पूरा देश इस समय पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आक्रोशित है। यह आतंकी हमला पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर के एक हालिया जहरीले भाषण के कुछ ही दिनों के बाद किया गया। इसलिए इस हमले के तार उनके संबोधन से भी जोड़कर देखे जा रहे हैं। पहलगाम की घटना से हर भारतीयों का खून खौल रहा है। आतंकी हमला इतना वीभत्स किया गया कि देश का हर एक नागरिक गुस्से में है।
उन्होंने कहा कि इस आतंकी हमले को अंजाम देने और उसकी साजिश रचने वालों को करारा जवाब देने संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान स्वागत योग्य है। श्री सिंह ने कहा कि यह समय की मांग है कि पाकिस्तान को उसकी करतूतों के लिए अविलंब करारा जवाब दिया जाय। पाकिस्तान को हर हाल में सबक सिखाया ही जाना चाहिए, ताकि फिर कभी ऐसा दुस्साहस न करे। उन्होंने कहा कि शत्रुओं के दुस्साहस का दमन करने के लिए सभी देशवासियों की एकजुटता भी जरूरी है।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ