Latehar : बीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति व पासवान संघ की मजबूती को लेकर हुई बैठक ।
लातेहार, झारखंड ।समाहरणालय के समीप पेंशनर भवन सभागार में बीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति व पासवान संघ की मजबूती को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। कमिटि का कार्यकाल पूरा होने के कारण नयी कमिटि का पुर्नगठन किया गया। समिति का कार्यकारी अध्यक्ष के लिए चार नाम प्रस्तावति किये गये।इनमें राधिक पासवान, ददन पासवान, शिवनंदन पासवान व प्रवीण पासवान का नाम शामिल था। बाद में सर्वसम्मति से कार्यकारी अध्यक्ष के लिए ददन पासवान के नाम का अनुमोदन किया गया। जबकि उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार पासवान, मिथिलेश पासवान, रिक्की पासवान को बनाया गया।
बैठक की अध्यक्षता ददन पासवान ने की। मौके पर समिति की गतिविधियों को सशक्त बनाने तथा समाज के सर्वांगीण विकास पर चर्चा के साथ ही ब्लड डोनेट करने पर भी चर्चा की गई।इसके पूर्व बीर बाबा चौहरमल कि तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया।बैठक में कई पेंशनर पदाधिकारी एवं समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे। ददन पासवान ने समिति की भूमिका,उद्देश्यों एवं सामाजिक एकता की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने समाज के युवाओं को जोड़ने, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में पहल करने पर बल दिया।मौके पर शिवनंदन पासवान, सत्येंद्र पासवान, संतोष कुमार पासवान, श्रवण पासवान , सीताराम पासवान, भगीरथी पासवान,शिव दर्शन पासवान,सुरेंद्र पासवान,सनी पासवान सहित पासवान सदस्य उपस्थित थे।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha


0 टिप्पणियाँ