RANCHI,JHARKHAND#*नारी का सम्मान ही समाज की वास्तविक प्रगति है - यशस्विनी सहाय..!*
रांची, झारखंड ।
आज 8 मार्च 2025 दिन शनिवार को राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय इंस्टीट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन रांची में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वर्ष 2025 के थीम ऑल विमेंस एंड गर्ल्स: राइट्स, इक्वलिटी एंड एंपावरमेंट विषय पर महाविद्यालय के लिटरेरी इवेंट्स के संयोजक डॉ ओम प्रकाश के संयोजन में संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता वरीय अधिवक्ता एवं सोशल एक्टिविस्ट यशस्विनी सहाय रही। संगोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी डॉ समीर कुमार ने किया।
संचालन प्रशिक्षु शिक्षक ऋषभ, अतुल, रौशन, नीतीश, अभिलेश, चमन ने किया। संगोष्ठी में सत्र 2024 2026 के सभी प्रशिक्षु उपस्थित रहे। प्रशिक्षुओं ने मुख्य वक्ता यशस्विनी सहाय को सॉल, स्मृति चिन्ह, गुलदस्ता एवं पगड़ी से सम्मानित किया। मुख्य वक्ता यशस्विनी सहाय ने कहा कि हमें मिलकर चलना होगा। उन्होंने कहा कि महिला को सम्मान एवं मजबूती के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि यदि नारी समाज की शक्ति है तो दूसरी ओर पुरुष समाज के ड्राइवर हैं। यशस्विनी सहाय ने बतलाया कि टीचर्स के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।
आज के वर्तमान समय में विद्यालय से ही विद्यार्थियों को सींचने की आवश्यकता है। अपने इंटरेक्टिव सेशन में सहाय ने ट्रेनी टीचर्स से महिलाओं के प्रति धारणा के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने संवैधानिक, कानून दोनों में वर्णित उन सभी बातों की चर्चा की। विकसित भारत@2047 के लिए उन्होंने कहा कि हमें महिला पुरुष दोनों को वैश्विक रूप से मिलकर कर तैयार होना होगा। उन्होंने पॉक्सो एक्ट के बारे में भी विस्तार से चर्चा की।
साथ ही बतलाया कि हमें पुरुष के पक्ष को भी मजबूत करना होगा। प्रशिक्षु शिक्षक आयुष सहित अन्य ने प्रश्न पूछा। संगोष्ठी में डॉ ओम प्रकाश डॉ रितेश महतो, प्रो पंकज, प्रो राकेश उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन अभिलाष ने किया।राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ