RANCHI,JHARKHAND#*लॉ एंड ऑर्डर पर DGP अनुराग गुप्ता, कहा - जेल से माफिया आपराधिक घटना की बना रहे रणनीति* ।

 RANCHI,JHARKHAND#*लॉ एंड ऑर्डर पर DGP अनुराग गुप्ता, कहा - जेल से माफिया आपराधिक घटना की बना रहे रणनीति* ।

*रांची, झारखंड ।*

झारखंड में इस समय अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। हजारीबाग में एनटीपीसी के डीजीएम का मर्डर हो या रांची में खुलेआम गोलीबारी हो, लगातार बढ़ते क्राइम ने आमलोगों को सकते में डाल दिया है।

वहीं हजारीबाग में एनटीपीसी के डीजीएम की हत्या पर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने गहरी चिंता व्यक्ति की है। डीजीपी ने इस बात से इनकार नहीं किया कि झारखंड के जेलों से माफिया अपराध को अंजाम दे रहे हैं । डीजीपी ने बताया कि विकास तिवारी, अमन साहू, अमन श्रीवास्तव जेल के अंदर से अपराधिक घटनाओं की रणनीति बना रहे हैं। वे तकनीक का फायदा उठाकर वर्चुअल नेटवर्क का इस्तेमाल करके लोगों को निशाना बना रहे हैं। डीजीपी ने बताया कि अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। हजारीबाग में डीजीएम की हत्या को लेकर उन्होंने बताया कि अब तक कारण का पता नहीं चल पाया है। डीजीएम की हत्या क्यों हुई इसका पता लगाया जा रहा है।



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ