RANCHI,JHARKHAND#सरहुल, रामनवमी और ईद को लेकर पुलिस ने शुरू की तैयारी ।

 RANCHI,JHARKHAND#सरहुल, रामनवमी और ईद को लेकर पुलिस ने शुरू की तैयारी ।

रांची, झारखंड ।

मार्च और अप्रैल महीने में तीन ऐसे पर्व आने वाले हैं जिनमें दो में भव्य शोभायात्रा निकाली जाती हैं। वहीं तीसरे में नमाज अदा करने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ता है। तीनों ही पर्वों के दौरान पुलिस को बेहद अलर्ट रहना पड़ता है। ऐसे में सरहुल, ईद और रामनवमी को लेकर रांची पुलिस ने अपनी सुरक्षा की प्लानिंग शुरू कर दी है।

ईद, सरहुल और रामनवमी पर्व को लेकर रांची पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। बुधवार को रांची के ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने ग्रामीण इलाकों के सभी थानेदारों के साथ बैठक की, जिसमें तीनों महत्वपूर्ण त्योहारों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए। अब तक की जानकारी के अनुसार 30 या 31 मार्च को ईद मनाया जा सकता है। वहीं, एक अप्रैल को झारखंड का सबसे महत्वपूर्ण पर्व सरहुल को लेकर पूरे शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी, इसके बाद 06 अप्रैल को रामनवमी है, तीनों ही प्रमुख को लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। इसकी शुरुआत ग्रामीण इलाकों से की गई है. रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि सभी थानेदारों को अपने-अपने थानों में शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया गया है इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों के वैसे दागी जिन्होंने कभी ना कभी पर्व त्योहार के दौरान माहौल को खराब करने की कोशिश की है उन सभी पर नजर रखने के साथ-साथ 107 के तहत नोटिस भेजने का निर्देश दिया गया है।


रामनवमी और ईद को लेकर जिले के सांप्रदायिक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है. उन लोगों की सूची बनाई जा रही है जो सांप्रदायिक कांडों में संलिप्त रहे हैं। ऐसे कांडों में शामिल लोगों पर पुलिस ने थाना स्तर पर क्या कार्रवाई की है, इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। पूर्व में ईद, रामनवमी या सरहुल पूजा के दौरान वैसे लोग जिन्होंने किसी भी तरह का उपद्रव किया हो या अशांति फैलाने की कोशिश की है। वैसे तत्वों के बारे में भी सभी थानों से जानकारी ली जा रही है ।ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर निरोधात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी।

 सरहुल और रामनवमी के शोभा यात्रा के दौरान जिन जिन इलाकों से शोभायात्रा निकलती है उनमें बिजली की सप्लाई को बंद करवाई जाती है ।जब तक जुलूस वापस नहीं लौट जाता है बिजली की सप्लाई बाधित रखा जाता है । ऐसे में अभी से नगर निगम और बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मियों के साथ पुलिस को समन्वय स्थापित करने का निर्देश जारी किया गया है, ताकि जरूरत के समय चीजों को तरीके से संभाला जा सके ।



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ