RANCHI,JHARKHAND#*नाटक जीवन का प्रत्यक्ष प्रदर्शन होता है जिसमें कलाकार जीवंत रूप दिखलाने का कोशीश करता है - डॉ. सुदेश कुमार साहू*

RANCHI,JHARKHAND#*नाटक जीवन का प्रत्यक्ष प्रदर्शन होता है जिसमें कलाकार जीवंत रूप दिखलाने का कोशीश करता है - डॉ. सुदेश कुमार साहू* 

रांची, झारखंड ।

आज 29 मार्च 2025 को मारवाड़ी महाविद्यालय के द्वारा रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत द्विदिवसीय नाट्य महोत्सव-2025 का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस समापन समारोह में विभिन्न महाविद्यालयों के द्वारा चार नाटकों का मंचन किया गया। डिपार्टमेंट ऑफ़ परफॉर्मिंग एंड फाइन आर्ट, रांची विश्वविद्यालय ने ‘ठग ठगे गए', रांची महाविद्यालय के द्वारा 'अपनों से दूर होते अपने', कार्तिक उरांव महाविद्यालय, गुमला के द्वारा‘बेटी पढ़ाउ आपन सोच बदलू', मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची के द्वारा 'अनमोल जीवन नमक नाटकों का मंचन किया गया।


इस नाट्य महोत्सव में मारवाड़ी महाविद्यालय की टीम विजेता तथा रांची महिला महाविद्यालय की टीम उपविजेता घोषित की गई। विजेता टीम में राहुल राज रॉय, कीर्ति मुंडा, पूजा कुमारी, खुशी विजय, गरिमा, सृष्टि कुमारी, मन्नू कुमारी, सौरभ कुमार, राजकुमार साहु, नेहा यादव तथा प्रियंका मुंडा शामिल थीं। उपविजेता टीम में रिचा दत्त, गजल साक्षी, दीपिका साहु, पूर्णिमा, आस्था किरण, सृष्टि और मनीषा सम्मिलित थीं । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राँची विश्वविद्यालय के छात्र-संकायाध्यक्ष डॉ. सुदेश कुमार साहु ने विजेता तथा उपविजेता टीमों के सदस्यों को पुरस्कृत किया तथा अपने संबोधन में कहा कि नाटक वह माध्यम होता है जिसके माध्यम से ज्ञान का संचार दर्शकों के समक्ष प्रत्यक्ष रूप से किया जाता है ।

नाटक के माध्यम से एक साधारण व्यक्ति भी गंभीर विषय को समझ सकता है । नाटकों का मूल्यांकन प्रसिद्ध रंगमंचकर्मियों डॉ. कमल कुमार बोस, श्री राकेश रमन तथा श्रीमती कुमकुम गौर के द्वारा किया गया। संपूर्ण महोत्सव का आयोजन मारवाड़ी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. मनोज कुमार के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम में मंच का संचालन कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर डॉ सुशील अंकल तथा धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. आर. आर. शर्मा ने किया ।

इस उपलक्ष्य पर महाविद्यालय के छात्र-संकायाध्यक्ष डॉ. तरुण चक्रवर्ती, डॉ. खातिर हेम्ब्रम, डॉ. पॉल, डॉ. सुनीति नायक, डॉ. रंजू लाल, डॉ. ज्योति किंडो,, डॉ. राहुल कुमार, डॉ. अवध बिहारी महतो, डॉ. लता, डॉ. अशोक कुमार महतो, डॉ अमित कुमार,  श्री जुरा होरो, श्री विकास कुमार, श्री अरविंद आनन्द, श्री स्वामी निरंजन सहित शिक्षकेतर कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं ।




By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ