RANCHI,JHARKHAND#योगदा सत्संग महाविद्यालय में टीम पहचान द्वारा "वाइब्रेंट वसंत 2025" का भव्य आयोजन।
रांची, झारखंड ।योगदा सत्संग महाविद्यालय में टीम पहचान द्वारा आयोजित "वाइब्रेंट वसंत 2025" का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों की प्रतिभा और रचनात्मकता को एक नए आयाम पर ले जाने वाले विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस शानदार उत्सव में टी-शर्ट पेंटिंग प्रतियोगिता, फेस पेंटिंग प्रतियोगिता, रैंप वॉक प्रतियोगिता और फूड फेस्ट जैसे कई आकर्षक इवेंट्स शामिल थे।
इस भव्य आयोजन का सफल नेतृत्व टीम पहचान ने किया, जिसकी बदौलत यह एक शानदार सफलता साबित हुआ। कार्यक्रम के विजेताओं की सूची इस प्रकार रही—
फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शकुंतला कुमारी ने प्राप्त किया।
टी-शर्ट पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनीशा सहदेव ने हासिल किया।
रैंप वॉक प्रतियोगिता में धीरज कुमार टांटी और शकुंतला कुमारी ने पहला स्थान प्राप्त किया।
रैंप वॉक प्रतियोगिता (एक और श्रेणी) में तान्या और अनुष्का विजेता रहीं।
फूड फेस्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान "द हेल्दी रैनमोस" स्टॉल ने प्राप्त किया, जिसके विजेता आदित्य, कोमल रानी, अतीफा, आफिया और त्रिप्ति मेहता थे।
कार्यक्रम की शानदार एंकरिंग वैशाली कुमारी और आदित्य ने की, जिन्होंने पूरे उत्सव को जीवंत बनाए रखा। इस आयोजन की सफलता के लिए टीम पहचान के अध्यक्ष अभिषेक घोष और ज्योतिरादित्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।
योगदा सत्संग महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर प्रगति बक्शी ने सभी विजेताओं को बधाई दी और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी छात्रों एवं टीम पहचान के प्रयासों की सराहना की।
विशेष धन्यवाद टीम लीड शिक्षक बिपुल दुबे सर को, जिनके मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम इतनी भव्यता और सफलता के साथ संपन्न हुआ।
"वाइब्रेंट वसंत 2025" ने एक बार फिर यह साबित किया कि टीम पहचान अपने आयोजन और नवाचार से महाविद्यालय में एक नई पहचान बना रही है!
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ