PATNA,BIHAR#*इंडियन आइडल फेम रितिका राज को अंतर्राष्ट्रीय वीरांगना श्रेष्ठ प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया*
पटना, बिहार ।अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन महासभा द्वारा सोनी चैनल के विख्यात शो इंडियन आइडल सीजन 15 में अपनी मखमली आवाज से संगीत प्रेमियों का दिल जीत कर टॉप टेन तक पहुंचने वाली बिहार की बेटी रितिका राज सिंह को 2025 के श्रेष्ठ प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया है।रितिका को यह सम्मान अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन महासभा के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ एमएस सिंह मानस ने उनके पाटलिपुत्र स्थित आवास पर जाकर प्रदान किया। इस मौके पर रितिका के पिता रॉबिन सिंह और मां अन्नू सिंह भी मौजूद थी। रितिका की मां अन्नू सिंह बिहार प्रदेश वीरांगना की उपाध्यक्ष हैं। रितिका राज सिंगिंग के क्षेत्र में कड़ी प्रतिस्पर्धा में टॉप 15 में चुनी गई थी फिर वो अपनी कमाल की गायकी और मनोरंजन के साथ टॉप टेन तक पहुंची। बेहतरीन गायकी से देश और दुनियां भर के संगीत प्रेमियों का दिल जीतने वाली और देश में उभरती पार्श्वगायिका की पहचान बना चुकी रितिका वोटिंग कम होने के कारण इस सप्ताह शो से एलिमिनेट हो गई।
इस मौके पर रितिका ने शो के दौरान प्रतिस्पर्धा और लाइट कैमरा एक्शन के बीच के अनुभवों को भी शेयर किया।
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ