LATEHAR,JHARKHAND#सरस्वती विद्या मंदिर, लातेहार की वार्षिक परीक्षा 2024-25 के परिणामों की हुई घोषणा ।

 LATEHAR,JHARKHAND#सरस्वती विद्या मंदिर, लातेहार की वार्षिक परीक्षा 2024-25 के परिणामों की हुई घोषणा ।

लातेहार, झारखंड ।

जिला मुख्यालय स्थित धर्मपुर सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार की वार्षिक परीक्षा 2024-25 का परिणाम घोषित किया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव नरेंद्र पांडे, अध्यक्ष राजीव रंजन पांडे, जिला संघ चालक माननीय अनिल कुमार ठाकुर, जिला कार्यवाह दीपक कुमार गुप्ता, प्रांतीय पर्यावरण प्रमुख धर्मेंद्र जायसवाल, पूर्व प्रधानाचार्य अरुण कुमार चौधरी और विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य ओंकार नाथ सहाय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के परीक्षा प्रमुख रितेश रंजन गुप्ता ने सभी अभिभावकों, अतिथियों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए परीक्षा परिणाम की प्रक्रिया और अंकों के विभाजन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विषयों के अंकों के साथ-साथ वर्ष भर की अन्य गतिविधियों के अंकों को भी मिलाकर अंतिम परिणाम तैयार किया गया है।

मुख्य अतिथि का संबोधन:

जिला संघ चालक माननीय अनिल कुमार ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि एकाग्रचित होकर अध्ययन और बार-बार अभ्यास करने से ही सफलता मिलती है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे अंकों के साथ-साथ संस्कार और चरित्र के विकास पर भी ध्यान दें ताकि वे अपने माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन कर सकें।

प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया:

प्रथम स्थान: अरुण अलका लकड़ा (97.83%), उदय विष्णु कुमार (98.33%), प्रभात जीवा कुमारी (99.50%)

द्वितीय स्थान: आस्था कुमारी (97.63%)

तृतीय स्थान: काजल कुमारी (90.67%)

अन्य उल्लेखनीय छात्र: आरोही कुमारी (89.78%), रितिका राज गुप्ता (91.67%), यश गुप्ता (81.56%), देव कुमार (86.33%), तन्मय कुमार गुप्ता (88.86%), हर्ष राज (86.20%), रूपाली राज (96.80%)

इन सभी विद्यार्थियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय सचिव और अध्यक्ष का संबोधन:

विद्यालय के सचिव नरेंद्र पांडे ने कहा कि परीक्षा परिणाम विद्यार्थियों और विद्यालय का दर्पण होता है। जैसे दर्पण हमारे प्रतिबिंब को दिखाता है, वैसे ही परीक्षा परिणाम वर्षभर की मेहनत और गतिविधियों का प्रतिबिंब होता है।

अध्यक्ष महोदय राजीव रंजन पांडे ने भी आशीर्वचन देते हुए संस्कृति ज्ञान परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अभिभावकों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य ओंकार नाथ सहाय के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य और दीदी जी उपस्थित थे और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।



Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ