GOLA,JHARKHAND#श्री श्री रामनवमी पूजा महासमिति ने हिंदू नव वर्ष पर विशाल मोटरसाइकिल शोभायात्रा निकाली। ◆विंधेश्वरी मंदिर में 1100 दीप प्रज्वलित, महाआरती एवं 21 किलो लड्डू का भोग चढ़ाया गया। ◆मोटरसाइकिल शोभायात्रा के बाद मे भव्य महाआरती का हुआ आयोजन ।

 GOLA,JHARKHAND#श्री श्री रामनवमी पूजा महासमिति ने हिंदू नव वर्ष पर विशाल मोटरसाइकिल शोभायात्रा निकाली।

◆विंधेश्वरी मंदिर में 1100 दीप प्रज्वलित, महाआरती एवं 21 किलो लड्डू का भोग चढ़ाया गया।

◆मोटरसाइकिल शोभायात्रा के बाद मे भव्य महाआरती का हुआ आयोजन ।

गोला,रामगढ़, झारखंड ।

श्री श्री रामनवमी पूजा महासमिति रामगढ़ के रविवार को द्वारा हिन्दू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 के शुभ अवसर पर विशाल मोटरसाइकिल शोभायात्रा का आयोजन महासमिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली के नेतृत्व में निकली गई। मोटरसाइकिल शोभायात्रा के पश्चात भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हजारीबाग के पूर्व सांसद यदुनाथ पांडे, युवा नेता सह समाजसेवी पियुष चौधरी,महासमिति के मुख्य संरक्षक राजेश ठाकुर, छोटू वर्मा,महासचिव विशाल जायसवाल उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत फुटबॉल ग्राउंड मैदान से विशाल मोटरसाइकिल शोभायात्रा के रूप में हुई, जो ब्लॉक चौक, टायर मोड, पटेल चौक, कोठार चौक, कैथा चौक, सिद्धू कान्हू मैदान, चट्टी बाजार, नईसराय चौक, थाना चौक होते हुए सुभाष चौक के समीप दुर्गा मंदिर प्रांगण में समापन की गई। शोभायात्रा के दौरान सैकड़ों श्री राम भक्त मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहनों के साथ यात्रा में सम्मिलित हुए। सभी भक्तों ने जय श्री राम के उद्घोष के साथ पूरे रामगढ़ नगर का भ्रमण किया और इस धार्मिक यात्रा में शामिल होकर आस्था का प्रदर्शन किया। इसके बाद, संध्या में सुभाष चौक स्थित माँ विंधेश्वरी मंदिर में 1100 दीपों के साथ महाआरती एवं 21 किलो लड्डू का भोग लगाया गया। इस धार्मिक अवसर पर भक्तों ने मिलकर एक साथ आस्था और श्रद्धा के दीप जलाए, जिससे मंदिर प्रांगण में अद्भुत वातावरण बना और सभी भक्तों का मन प्रफुल्लित हुआ। महाआरती के उपरांत सुभाष चौक में हिंदू नव वर्ष के शुभ अवसर पर आतिशबाजी देखी गई।


श्री श्री रामनवमी पूजा महासमिति के द्वारा इस आयोजन का उद्देश्य समाज में धार्मिक जागरूकता बढ़ाना और राम भक्तों को एकजुट करना था। महासमिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली ने इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस आयोजन से श्री राम के प्रति श्रद्धा और प्रेम में वृद्धि होगी और समाज में एकता का संदेश जाएगा। मौके पर मुख्य रूप से महासमिति के पदाधिकारी आशीष सिंहा, सौरभ जयसवाल,अयोध्या वर्मा,रोहित सोनी, प्रवीण कुमार सोनू,दिपक तिवारी, संदीप महतो, विशाल राणा, नीतीश कुशवाहा, रोहित सोनी, पंकज दांगी, प्रभात अग्रवाल, ब्रजेश पाठक, कुश श्रीवास्तव, मृत्युंजय कुमार, जितेंद्र मंडल, विक्की कुशवाहा, शशि शेखर, सिद्धार्थ मेहता, सनी करमाली, सौरभ कुमार, अंकित अग्रवाल, दिपक साव, विशाल आर्यवीर, जीतु कुमार, सोनी कुमारी, रीना साह, कोमल सोनी, सविता देवी, सिंधु मेहता, सरिता देवी, अहिल्या देवी सहित अन्य शामिल थे।




Report By Sujit Sinha (Gola, Ramgarh, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ